साल 2024 में फरवरी महीने का आगाज फुटबॉल खेल के एक शानदार मैच के साथ होगा. जब इस खेल के दो दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीमें 1 फरवरी को एक-दूसरे के आमने-सामने ग्राउंड पर होगी.
मेसी की टीम इंटर मियामी एफसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर जानकारी शेयर की है कि टीम सउदी अरब में रियाद सीजन कप खेलेगी. जबकि 1 फरवरी को उनका सामना रोनाल्डो की टीम अल नासर से होगा. इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर मेसी और रोनाल्डो को साथ मैदान पर खेलता हुआ देखने को लेकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी सामने रख रहे हैं.
बता दें कि क्लब और इंटरनेशनल फुटबॉल में मेसी और रोनाल्डो अब तक 35 बार आमने सामने रहे हैं. जिनमें मेसी की टीम 16 और रोनाल्डो की टीम 10 मैच जीतने में सफल रही हैं. जबकि नौ मैच ड्रॉ रहे है.
IPL 2024 Auction: ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट, 2 करोड़ के बेस प्राइस में मौजूद ये खिलाड़ी