वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भारत के युवा बल्लेबाज इशान किशन और शुभमन गिल से बात की है. किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 77 रनों की पारी खेली. इस पर लारा ने पूछा कि क्या वह उस समय दोहरे शतक के बारे में सोच रहे थे.
IND vs WI : तीसरे वनडे में Samson ने जड़ दी हाफसेंचुरी, जीत के बाद कह डाली बड़ी बात
इस पर किशन ने कहा कि उस समय डबल सेंचुरी उनके माइंड में थी, लेकिन अब उसके बारे में वह अगले मैच में सोचेंगे.
किशन ने यहां वह समय भी याद किया, जब लारा ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था, जिसके बाद वह हैरान रह गए थे. यहां गिल ने लारा की जमकर तारीफ की और कहा कि वह उनके बचपन से ही प्रेरणास्रोत रहे हैं.
बता दें कि भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. अभी तक खामोश रहा गिल का बल्ला आखिरकार बोला और उन्होंने 92 गेंद में 85 रन बनाए. इसके साथ ही किशन के साथ 143 रनों की पार्टनरशिप भी की.
भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर पांच विकेट पर 351 रन बनाए. संजू सैमसन ने 41 गेंद में 51 रन बनाकर मिडिल ऑर्डर के लिए अपना दावा पुख्ता किया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 52 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए.