Los Angeles Olympics 2028: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानी (आईओसी) ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके चलते 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होगी.
इससे पहले ओलंपिक में सिर्फ एक बार क्रिकेट को शामिल किया गया था. जो कि 1900 ओलंपिक के दौरान पेरिस में खेला गया था. इसमें सिर्फ ब्रिटेन और फ्रांस दो टीमों ने ही हिस्सा लिया था. जिसमें इंग्लैंड ने फ्रांस को हराया था.
क्रिकेट के अलावा अन्य चार खेलों को भी 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए शामिल किया गया है. इनमे स्क्वैश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल शामिल हैं.
आईओसी के खेल निदेशक किट मैकोनेल ने इसकी रुपरेखा को लेकर कहा,‘ प्रस्ताव टीम खेलों में प्रति स्पर्धा छह टीम रखने का है. टीमों की संख्या और क्वालीफिकेशन के बारे में विस्तार से अभी बात नहीं हुई है. यह 2025 के आसपास तय होगा.’’