इंटर मियामी का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ.
लियोनेल मेसी पर्दे के पीछे से बाहर निकले, इंटर मियामी के स्टेडियम में मैदान के ऊपर बारिश से घिरे रनवे में कुछ कदम चले और जाकर डेविड बेकहम को गले लगा लिया.
वर्षों के इंतजार, विनती और उम्मीद के बाद रविवार की रात को इंटर मियामी ने फुटबॉल के सबसे बड़े स्टार को पेश किया, जिसमें उन्होंने अपने नए फ्रेंचाइजी खिलाड़ी को उनकी गुलाबी नंबर 10 जर्सी भेंट की.
मेसी ने भीड़ से कहा,'मुझे यकीन है कि हमें कई अद्भुत अनुभव मिलेंगे.'
रविवार को पहला दिन था. बारिश के कारण शो में देरी होने के बावजूद लगभग हर सीट भरी हुई थी, और किसी को भी इस बारिश से कोई फर्क नहीं पड़ा.
मेसी ने कहा,'मैं यहां मियामी में, आपके साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हूं. आपने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं अपने परिवार की ओर से आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.'
आधिकारिक तौर पर Inter Miami के हुए स्टार फुटबॉलर Lionel Messi, वीडियो में पिंक जर्सी पहने दिखाई दिए