Asian Games 2023: पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला बैडमिंटन टीम क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से 0-3 से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गई। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने चोचुवोंग के साथ खेले गए एकल मैच में पहला राउंड 21-14 से जीता, लेकिन अगले दो राउंड में सिंधु को 15-21 और 14- 21 से हार झेलनी पड़ी। भारत की तरफ से पीवी सिंधु अपने प्रतिद्वंद्वी से एक राउंड जीतने वाली इकलौती खिलाड़ी रही.
Asian Games 2023: ऐश्वर्य, स्वप्निल और अखिल ने लहराया परचम, भारत ने जीता गोल्ड
इसके अलावा महिला बैडमिंटन युगल मुकाबले में भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को जोंगकोलफान किट्टीठाराकुल और रविंडा पी ने 21- 19, 21- 5 से शिकस्त दी। वहीं, बुसानन ओंगबामरूंगफान ने एकल मुकाबले में अष्मिमा चालिहा को 21- 9 और 21- 16 से हराया।