हॉकी इंडिया ने आगामी एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में भाग लेने वाली भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जहां गोलकीपर सविता पुनिया को कप्तान और दीप ग्रेस एक्का को उपकप्तान बनाया गया है तो वहीं सीनियर हॉकी स्टार रानी रामपाल इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. यह विश्व कप 1 जुलाई से नीदरलैंड और स्पेन में खेला जाएगा.
हेड कोच जेनेके शोपमैन ने कहा कि 27 वर्षीय फारवर्ड खिलाड़ी जिसने भारत को टोक्यो ओलंपिक 2020 में चौथे स्थान तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, अभी भी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रही हैं. इस वजह से उन्हें पिछले साल के ग्रीष्मकालीन खेलों के बाद से मैदान के बाहर रहना पड़ा है. वह FIH प्रो लीग के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा थीं, तो भी वह काफी हद तक गेम से बाहर ही रही हैं.
बात दें कि इस वर्ल्ड कप में भारत को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और चीन के साथ पूल बी में रखा गया है और वो अपना पहला मैच 3 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.
टीम:
गोलकीपर: सविता (C), बिचु देवी खरीबाम
डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का (VC), गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता
मिडफील्डर: निशा, सुशीला चानू पुखरामबम, मोनिका, नेहा, ज्योति, नवजोत कौर, सोनिका, सलीमा टेटे
फॉरवर्ड: वंदना कटारिया, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, शर्मिला देवी
रिप्लेसमेंट खिलाड़ी: अक्षता अबसो ढेकाले, संगीता कुमारी