Asian Games 2023: हांगझू एशियन गेम्स में आज महिलाओं के 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत की मीराबाई चानू मेडल जीतने में असफल रही. स्नैच कंपोजिट में मीराबाई 83 किलो वजन उठाकर लीडरबोर्ड में छठे स्थान पर रही. हालांकि, इसके बाद मीराबाई ने क्लीन एंड जर्क में सुधार करते हुए पहले प्रयास में 108 किलोग्राम वजन उठाया, लेकिन अगले दो प्रयासों में वह सफल नही हो सकी. जिसके चलते मीराबाई चौथे स्थान पर रही.
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू से सभी को गोल्ड मेडल की बहुत उम्मीदें थी, लेकिन मीराबाई हारने के बाद मेडल की रेस से बाहर हो गई है.
Asian Games 2023 : रोहन और रुतुजा की जोड़ी ने टेनिस में जिताया भारत को गोल्ड मेडल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीराबाई चानू शुक्रवार को ट्रेनिंग के दौरान चोट लगने के कारण इस इवेंट के दौरान अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थीं। यही वजह रही कि अपने अंतिम लिफ्ट के दौरान मीराबाई घायल हो गईं. जिसके बाद उनके कोच विजय शर्मा को उन्हें मंच से ले जाना पड़ा।