Same Sex Marriage: भारत की स्टार स्प्रिंटर दुती चंद के हाथ निराशा लगा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार करने के फैसले के बाद दुती चंद अपनी शादी का प्लान रद्द करने वाली हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान दूती चंद ने कहा, 'मैं अपनी पार्टनर मोनालिसा से शादी करने का प्लान कर रही थी. कोर्ट के फैसले ने सभी योजनाओं पर पानी फेर दिया. मैं मोनालिसा के साथ पांच साल से हूं. हम एक साथ खुश हैं और वयस्कों के रूप में, हमें अपने फैसले खुद लेने का पूरा अधिकार है. हम आशा करते है कि संसद समलैंगिक विवाह को अनुमति देने वाला कानून पारित करेगी.'
Danish Kaneria ने पाकिस्तान में अपने साथ हुए धार्मिक भेदभाव को लेकर किया बड़ा खुलासा, देखें Video
सुप्रीम कोर्ट ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार करते हुए फैसला सुनाते हुए कहा कि इसे मान्य करने के लिए कानून में बदलाव करना संसद के दायरे में है. बता दें कि साल 2019 में दुती चंद समलैंगिक के रूप में सामने आई थीं. मालूम हो कि दुती चंद समलैंगिक संबंधों का खुलासा करने वाली पहली भारतीय एथलीट थीं.