पिछले दो हफ्तों में शानदार प्रदर्शन करते हुए, भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मंगलवार को पुरुष युगल रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया.
एशियाई खेलों की चैंपियन जोड़ी वर्ल्ड नंबर 1 बन गई है. मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में लगातार उपविजेता रहने के बावजूद इस जोड़ी ने नंबर 1 रैंकिग हासिल की है.
पिछले साल हांगझू में 2022 एशियन गेम्स में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय जोड़ी ने पहली बार अपना नंबर एक का दर्जा प्राप्त किया है.
सात्विक और चिराग, जिन्होंने इंडिया ओपन में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में प्रवेश किया था, रविवार को यहां वर्ल्ड चैंपियन कांग मिन ह्युक और सेओ सांग जे के खिलाफ तनावपूर्ण फाइनल हार गए.
Australian Open: रोहन बोपन्ना चमके, हासिल की करियर की सर्वोच्च वर्ल्ड रैंकिंग!
अन्य भारतीयों में एचएस प्रणय एक स्थान आगे बढ़ते हुए वर्ल्ड नंबर 8 पर पहुंच गए हैं. जबकि लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और प्रियांशु राजावत क्रमश: 19वें, 25वें और 30वें स्थान पर हैं.