भारतीय ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में होने वाली बहुप्रतीक्षित पावो नुरमी खेलों से हटने का फैसला किया है. पिछले महीने ही नीरज ने प्रशिक्षण के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव का हवाला देते हुए नीदरलैंड में एफबीके खेलों से भी नाम वापस लिया था.
Wrestlers Protest: सरकार से हमारी जो भी बात हुई है हम उनसे चर्चा करेंगे - Bajrang Punia
दुर्भाग्य से, नीरज की अनुपस्थिति केवल पावो नूरमी खेलों तक ही सीमित नहीं होगी. वो नेशनल इंटर-स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भी नहीं खेल पाएंगे. चेक गणराज्य में गोल्डन स्पाइक ओस्ट्रावा में उनकी अगली उपस्थिति के लिए फैंस को अब 27 जून तक इंतजार करना होगा.