सम्मान बचाने के लिए खेल रही भारतीय मेंस हॉकी टीम ने आखिरी मुकाबले को जीतकर विश्व कप का अंत किया. 9वें से 12वें पोजीशन के लिए हुए क्लासिफिकेशन मैच में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने साउथ अफ्रीका को 5-2 से शिकस्त दी.
भारत के लिए अभिषेक ने मैच का पहला गोल दागा, जबकि इस बढ़त को कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर में आए मौके को भुनाते हुए डबल किया. शमशेर सिंह, आकाशदीप और सुखदीप ने मैच के आखिरी क्वार्टर में एक के बाद एक तीन गोल करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगाई.
टीम ने भले ही टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ किया, पर हरमनप्रीत की सेना 47 साल का सूखा खत्म करने में नाकाम रही.