Asian Games 2023: एशियन गेम्स के 12वें दिन भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू की जोड़ी ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. भारतीय जोड़ी ने इस मुकाबले में मलेशिया की जोड़ी को 11-10, 11-10 से हराते हुए इतिहास भी रच दिया.
Asian Games 2023: तीरंदाजी के महिला कंपाउंड इवेंट में भारत ने जीता गोल्ड, 12वें दिन का पहला मेडल
दरअसल, एशियन गेम्स में पहली बार स्क्वैश में मिक्स्ड डबल्स इवेंट को शामिल किया गया था. जिसे भारतीय जोड़ी ने अपने नाम करते हुए इस इवेंट की पहली चैंपियन भी बनी. इस मेडल के साथ ही भारत के अब 20 गोल्ड समेत कुल 83 मेडल हो गए हैं. भारत का आज यह दूसरा गोल्ड मेडल है.
इससे पहले भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की तिगड़ी ने तीरंदाजी के महिला कंपाउंड इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को इस दिन का पहला गोल्ड जिताया था.