भारत ने एशियन गेम्स 2023 में इतिहास रच दिया है. भारत के लिए अनुष अग्रवाल, ह्रदय चीदा, विपुल चेड़ा और दिव्यकीर्ति सिंह की मिक्सड टीम ने घुड़सवारी के ड्रेसाज इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. भारतीय जोड़ी ने 209.205 प्वॉइंट्स हासिल किए और देश को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया.
Asian Games 2023: तीसरे दिन भारत की शुरुआत हुई बेहद खराब, इन खेलों में हाथ लगी निराशा
इस इवेंट में अग्रवाल ने 71.088 अंक हासिल किए, वहीं हृदय छेदा 69.941 अंकों के साथ उनसे पीछे रहे. पहले दिन दिव्यकृति सिंह ने 68.176 और सुदीप्ति हजेला ने 66.706 अंक जुटाए थे.
इस तरह भारत ने घुड़सवारी में 41 साल बाद गोल्ड मेडल जीता है, देश ने इससे पहले 1982 में तीन गोल्ड मेडल जीते थे. यह मंगलवार का भारत का चौथा मेडल है. इससे पहले सभी तीनों मेडल सेलिंग इवेंट में आए.