Asian Games 2023: एशियाई खेलों के छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. इस छठे दिन भारत की झोली में कुल 7 मेडल आए. इसके साथ ही भारत के अब कुल 32 मेडल हो गए हैं. इसके साथ ही भारत अब मेडल टैली में पांचवें पायदान से छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर भी पहुंच गया है.
भारत को आज 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल मिला. इनमे 7 मेडल में 5 मेडल भारत ने सिर्फ शूटिंग के अलग-अलग इवेंट्स में जीते. जबकि 1-1 मेडल टेनिस और स्क्वैश में हासिल किया.
Asian Games 2023: शूटिंग में दिखा भारत का दबदबा, एक ही इवेंट में जीत गोल्ड और सिल्वर मेडल
- छठे दिन की शुरुआत शूटिंग इवेंट में सिल्वर जीतने के साथ शुरू हुई. भारतीय महिला टीम की ईशा सिंह, पलक और दिव्या ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत को यह मेडल जिताया.
- इसके बाद शूटिंग इवेंट में ही भारत को आज का पहला गोल्ड मेडल भी मिला. जिसे ऐश्वर्य प्रताप सिंह, स्वप्निल और अखिल की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन के पुरुष टीम इवेंट में जीता.
- भारत को तीसरा मेडल टेनिस के पुरुष युगल स्पर्धा में सिल्वर मेडल के रूप में मिला. जिसे भारत के साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने हासिल किया.
- दिन का चौथा और पांचवां मेडल भारत को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मिला. जिसमें पलक ने गोल्ड मेडल जीता, तो ईशा सिंह ने भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
- भारत की तरफ से अनहत सिंह, तन्वी खन्ना, जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल ने महिला स्क्वैश टीम इवेंट में भारत को आज का छठा मेडल दिलाते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.
- भारत के निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह दिन का सातवां मेडल जीतने में सफल रहे। उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष फाइनल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया ।