Intercontinental Cup के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए लेबनॉन को 2-0 शिकस्त दी है. टीम इंडिया को मिली इस जीत के हीरो कप्तान सुनील क्षेत्री रहे जिन्होंने अपनी कप्तानी और खेल से फैंस का ध्यान खींचा. पहले हाफ में कोई गोल नहीं होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सुनील क्षेत्री ही थे जिन्होंने दूसरे हाफ की शुरुआत में गोल दागकर टीम इंडिया को 1-0 से बढ़त दिलाई थी.
फैंस के लिए खुशखबरी, ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा जल्द कर सकते हैं वापसी
इसके बाद 66वें मिनट में लल्लियनज़ुआला छांगते ने टीम इंडिया के लिए दूसरा गोल किया. बता दें कि भारत ने 2018 में इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में कीनिया को 2-0 से हराकर खिताब जीता था लेकिन 2019 में टीम ने निराशाजनक किया और वो अंतिम स्थान पर रही थी.