Asian Champions Trophy 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को जापान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले को 4-0 से जीतकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का खिताब अपने नाम किया. भारत की तरफ से संगीता (17वें मिनट),नेहा (46वें मिनट), लारेमसियामी (57वें) और वंदना कटारिया (60वें मिनट) ने ये गोल दागे.
गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम को लेकर हॉकी इंडिया ने ट्वीट कर ऐलान किया कि प्रत्येक खिलाड़ी को तीन-तीन लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे. इसके साथ ही सहयोगी स्टाफ के हरेक सदस्य को 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि यह भारत का दूसरा एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब है. इससे पहले भारतीय टीम ने सिंगापुर में आयोजित 2016 में अपना पहला खिताब जीता था.
इससे पहले इसी टूर्नामेंट के लीग स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को हराया था. वहीं 2023 एशियन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ में भी जापान को 2-1 के समान अंतर से हराया था. इस जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच जेनेके शॉपमैन ने कहा, ;'हमें फाइनल में 4-0 से जीत की अपेक्षा नहीं थी. हम बहुत खुश हैं. मैच देखने आए फैंस ने टीम का बहुत हौसला बढ़ाया. हमारी बहुत मदद की.'
World Cup points table: टीम इंडिया ने किया नंबर 1 का स्पॉट पक्का, जानें अन्य टीमों का हाल