Asian Games Medal Tally: एशियन गेम्स 2023 में पदक तालिका में भारत की स्थिति मजबूत हो गई है. भारत ने सातवें दिन, 30 सितंबर को 5 पदक जोड़ने के बाद चौथे स्थान पर बने रहने में सफलता पाई. भारतीय एथलीटों ने शनिवार को 2 स्वर्ण पदक, दो रजत और एक कांस्य पदक जीते, जिससे उनके कुल पदकों की संख्या 38 हो गई है.
रोहन बोपन्ना और रुतुराज भोंसले ने टेनिस मिक्सड डबल्स फाइनल में स्वर्ण पदक जीता, जबकि भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने करीबी मुकाबले में पाकिस्तान को हराया. भारत के लिए दोहरी खुशी रही क्योंकि कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने एथलेटिक्स में पुरुषों की 10,000 मीटर फाइनल में रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया.
Asian Games 2023: ऐश्वर्य तोमर ने शूटिंग में जीता सिल्वर, मेडल से चूके स्वप्निल कुसाले
जबकि मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने रजत पदक जोड़कर भारत ने शानदार खेल खेला. पदक तालिका में चीन 216 मेडल के साथ नंबर 1 पर बना हुआ है.