आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा है कि लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खेलने पर आखिरी फैसला इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) लेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में आईसीसी की भूमिका खास नहीं है.
World Cup 2023: सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं Virat Kohli, नेट्स पर जमकर बहाया पसीना
एलार्डिस ने बीबीसी पॉडकास्ट में कहा,'ओलंपिक प्रतियोगिताओं में उन देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियां टीमों को उतारती हैं. अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ होने के कारण हमारी भूमिका लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करवाना था तथा आईओसी और खेलों की आयोजन समिति ने क्रिकेट को इसमें शामिल किया.'
उन्होंने कहा, 'जहां तक अफगानिस्तान की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थिति की बात है तो उस पर मुझसे बेहतर फैसला आइओसी दे सकती है.' बता दें कि क्रिकेट 128 साल बाद ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने जा रहा है, वहीं अफगानिस्तान की महिला टीम नहीं होने के कारण उसकी भागीदारी को लेकर संदेह कायम है, क्योंकि आयोजक खेलों में लैंगिक समानता पर अधिक ध्यान दे रहे हैं.