भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने इतिहास रचते हुए मलेशिया मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह उनका पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टाइटल है.
Malaysia Masters Super 500 : Sindhu और Prannoy सेमीफाइनल में पहुंचे, Srikanth हारकर हुए बाहर
प्रणय ने कुआला लुम्पुर में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग को मात दी. प्रणय ने फाइनल में 21-19, 13-21, 21-18 से जीत दर्ज की.
फाइनल मैच 1 घंटे 34 मिनट तक चला. यही वजह है कि प्रणय को फाइनल में जीत दर्ज करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.