जर्मनी के निकलास वेलेन के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास बन गया जिसे 28 वर्षीय एथलीट हमेशा याद रखेंगे.
हॉकी विश्व कप 2023 के पूल बी मुकाबले में बेल्जियम के खिलाफ जर्मनी के मैच के दौरान, वेलेन के शानदार प्रदर्शन ने उनकी टीम को 2-2 से ड्रॉ खेलने में मदद की.
एक तरफ जहां उनके रोमांचकारी प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलाया, उसी शाम वेलन के पिता बनने की खबर मिलने के बाद उनके साथी उन्हें 'डैडी ऑफ द मैच' कहने लगे.
खेल शुरू होने से ठीक पहले उन्हें पिता बनने की खबर मिली. हाफ टाइम के दौरान एथलीट ने अपने बच्चे की तस्वीर देखी, जिसके बाद वेलेन इमोशनल हो गए.
वेलेन ने पहले अपने पार्टनर के साथ रहने के लिए विश्व कप में शामिल नहीं होने के बारे में सोचा था, लेकिन आखिरकार उन्होंने अपना फैसला बदला और टीम के साथ विश्व कप के लिए ओडिसा आ गए.
'भारत को मेजबानी सौंपना खेल की निष्पक्षता के लिए अनुचित', बेल्जियम के खिलाड़ी ने दिया विवादित बयान