भारत के हेड कोच ग्राहम रीड का कॉन्ट्रैक्ट बेशक 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक तक है, लेकिन हॉकी वर्ल्ड कप में मेजबान टीम के जल्द बाहर होने के बाद उनके कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा किए जाने की संभावना है.
बता दें कि भारतीय हॉकी टीम 22 जनवरी को भुवनेश्वर में खेले गए क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड से पेनल्टी शूटआउट में हार गई थी, जिससे वह वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाई.
मेहा पटेल संग शादी के बंधन में बंधे भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल, सामने आईं कपल की खूबसूरत तस्वीरें
कई हॉकी दिग्गज टीम की इस नाकामी के लिए रीड को जिम्मेदार मानते हैं. भारत की गुरुवार को जापान पर 8-0 से बड़ी जीत के बाद रीड ने कहा कि उनके कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा की जाएगी.