तुर्की में आए भयंकर भूकंप में लापता हुए घाना के स्टार फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु का अभी भी कुछ पता नहीं चल सका है. बुधवार को कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि क्रिश्चियन को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, क्रिश्चियन के एजेंट नाना सचेरे ने इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज किया है और उनके अनुसार क्रिश्चियन अभी भी लापता हैं.
क्रिश्चियन के फुटबॉल क्लब हैटेस्पोर के मैनेजर ने भी एक वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए कबूला है कि अत्सु को लेकर अबतक कोई खबर नहीं मिल सकी है.सीरिया और तुर्की में आए भूकंप में अबतक 11 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें तुर्की के गोलकीपर अहमत इयूप का नाम भी शामिल है.