गैरवरीय कैरोलिना मुचोवा ने पैर में समस्या के बावजूद मैच प्वाइंट बचाया और वापसी करते हुए आखिरी पांच गेम भी जीते जिससे गुरुवार को वह आर्यना सबालेंका को हराकर फ्रेंच ओपन के महिला एकल फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं.
कैरोलिना ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 7-6 (5), 6-7 (5), 7-5 की जीत के साथ पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.
गत चैंपियन इगा स्वियातेक ने 2023 फ्रेंच ओपन के फाइनल में ब्राजील की बीट्रीज हदाद माइया पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की.
स्वियातेक ने हदाद माइया को 6-2, 7-6 (7) से हराकर रोलैंड गैरोस में अपने तीसरे फाइनल में जगह बनाई. 22 वर्षीय खिलाड़ी अपने फ्रेंच ओपन खिताब का बचाव करना चाहेंगी, जिन्होंने पिछले साल और 2020 में भी खिताब जीता था.
बता दें कि कैरोलिना और दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी स्वियातेक के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.