अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर Lionel Messi फुटबॉल क्लब PSG से अपनी राहें जुदा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 30 जून को मेसी का कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो रहा है. टीम के मैनेजर क्रिस्टोफर गेल्टर ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. गैल्टर ने कहा कि मैस्सी इस सत्र के आखिरी में क्लब को अलविदा कह देंगे.
WTC FINAL 2023: विराट-रोहित समेत भारतीय खिलाड़ियों ने नई जर्सी में दिए पोज, देखें तस्वीरें
गैल्टर ने अपने बयान में कहा, 'मुझे फुटबॉल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कोचिंग देने का सौभाग्य मिला. पार्स डेस प्रिंसेस में यह उनका आखिरी मैच होगा और मुझे उम्मीद है कि उनका गर्मजोशी से स्वागत होगा.' मालूम हो कि PSG के लिए मेसी ने दो सीजन में अभी तक 74 मुकाबले खेले जिसमें उनके नाम 32 गोल हैं.