भारत की नंबर वन फर्राटा धाविका दुती चंद डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं. वह प्रतिबंधित अनाबॉलिक स्टेरॉयड के सेवन की दोषी पाई गई हैं और उन पर अस्थायी निलंबन लगा दिया गया है. यह नमूना पिछले साल पांच दिसंबर को टूर्नामेंट से पहले लिया गया था.
राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि दुती चंद को एंडराइन, ओस्टराइन और लिगांड्रोल के सेवन का दोषी पाया गया है.
दुती ने इस मामले में संपर्क करने पर कहा, 'मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. मैने कई टेस्ट दिए हैं लेकिन एएफआई ने मुझे कुछ बताया नहीं है. मुझे सोशल मीडिया से ही इसकी जानकारी मिल रही है.'
'भारत को मेजबानी सौंपना खेल की निष्पक्षता के लिए अनुचित', बेल्जियम के खिलाड़ी ने दिया विवादित बयान