Wrestlers Protest: पूर्व पहलवान और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगट ने कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे विरोध के बीच रिएक्शन दिया है. हरियाणा में अपने गांव बलाली में बोल रहे महावीर फोगट ने कहा, 'बेटियों की हालत देखी नहीं जा सकती. देश के लोग सरकार को वैसे ही भगा देंगे जैसे उन्होंने अंग्रेजों को भगाया था.'
फोगट ने आगे कहा, 'किसान नेताओं ने हमारी बेटियों की भावनाओं को समझा और अब पूरा देश एकजुट होकर इसे निर्णायक आंदोलन का रूप देगा. मैंने सब कुछ दांव पर लगाकर अपनी बेटियों को मेडल के लायक बनाया. आज उनकी हालत देखी नहीं जा सकती. अफसोस की बात है कि खिलाड़ियों को अपने पदक गंगा में फेंकने का फैसला लेना पड़ा.'
Wrestlers Protest: 'लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, इसकी चिंता नहीं', आरोपों पर बोले बृजभूषण सिंह
फोगट ने कहा, 'किसान नेताओं ने उनकी भावनाओं को समझा और अब पूरा देश इस कदर एकजुट होगा कि सरकार को झुकना ही पड़ेगा. अगर सरकार ने इस मामले में पहल नहीं की तो देश की जनता इन्हें अंग्रेजों की तरह भगा देगी. अब ऐसा आंदोलन शुरू होगा कि सरकार को झुकना पड़ेगा और बृजभूषण को जेल जाना पड़ेगा.'