Davis Cup: भारतीय डेविस कप टीम ने 60 साल बाद पाकिस्तान का अपना ऐतिहासिक दौरा वर्ल्ड ग्रुप I में जगह पक्की करके समाप्त किया. इस दौरे के दूसरे दिन युकी भांबरी और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने डबल्स मुकाबले में जीत हासिल की. भांबरी और माइनेनी की भारतीय जोड़ी ने पाक के मुजम्मिल मुर्तजा और अकील खान की जोड़ी को 6-2 7-6(5) से हराकर भारत को 3-0 से बढ़त दिलाई थी.
इसके बाद निकी पूनाचा ने मेजबान टीम के खिलाड़ी को हराते हुए टीम इंडिया को 4-0 से आगे कर दिया. निकी पूनाचा ने मोहम्मद शोएब के खिलाफ 6-3, 6-4 से जीत हासिल की. इससे पहले इस दौरे के पहले दिन रामनाथन और बालाजी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हराते हुए 2-0 से बढ़त बनाई थी.
इस दौरे की जीत के साथ एकबार फिर पाकिस्तान पर भारत हावी रहा. ऐसे में डेविस कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड 8-0 का हो गया है. वर्ल्ड ग्रुप I में अपनी जगह पक्की करने के बाद भारतीय टीम सितंबर में वर्ल्ड ग्रुप एक में हिस्सा लेगी.
Ind vs Eng 2nd Test: शुभमन के बाद अश्विन ने दिया इंग्लैंड को झटका, जीत से अब भी 332 रन दूर स्टोक्स की टीम