टोरंटो में प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में जीत के बाद इतिहास रचने वाले युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश गुरुवार को जब चेन्नई में लौटे तो फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया.
वेलाम्मल विद्यालय, जिस स्कूल में गुकेश पढ़ते हैं उस स्कूल के सैकड़ों छात्र 17 साल के इस शतरंज के खिलाड़ी का स्वागत करने के लिए एक घंटे पहले हवाई अड्डे पर आ गए थे.
जैसे-जैसे उनके आगमन का समय नजदीक आता गया, आम लोगों की भी अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गई और आगमन द्वार के आसपास का क्षेत्र खचाखच भर गया.
युवा खिलाड़ी लगभग 3 बजे सुबह बाहर निकले और तुरंत ही भीड़ ने उन्हें घेर लिया. कुछ ही समय में, उनके गले में मालाएँ थीं, जबकि पुलिस को उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
Candidates Chess: 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने रचा इतिहास, तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड
गुकेश ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं इस घर वापसी से बहुत खुश हूं, यह एक विशेष उपलब्धि है. मैं टूर्नामेंट की शुरुआत से ही अच्छी स्थिति में था, मुझे पूरा विश्वास था कि मैं इस टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंचूंगा और भाग्य भी मेरे साथ था.'