मणिपुर के MMA फाइटर चुंगरेंग कोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार संघर्षग्रस्त राज्य का दौरा करने की अपील की है और कहा है कि उनके राज्य में हिंसा में कोई कमी नहीं आई है.
कोरेन को मैट्रिक्स फाइट नाइट में एक मुकाबले के बाद बोलते हुए भावुक होते हुए दिखाया गया.
कोरेन ने भावुक संदेश में कहा, 'ये मेरा विनम्र निवेदन है मोदीजी. मैं ये संदेश देना चाहता हूं कि मणिपुर में हिंसा हो रही है. लगभग एक साल हो गया है. हर दिन लोग मर रहे हैं, राहत शिविरों में बहुत सारे लोग हैं. भोजन की कमी है. बच्चे अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाए हैं. हम मणिपुर के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. मोदीजी, कृपया एक बार मणिपुर का दौरा करें. मणिपुर को जल्द से जल्द शांति की जरूरत है.'
Paris Olympics 2024: बजरंग पूनिया और रवि दहिया को लगा बड़ा झटका, पेरिस ओलंपिक से हुए बाहर
बता दें कि भारतीय राइनो ने एक प्रभावशाली जीत के बाद अंतरिम बैंटमवेट खिताब हासिल किया है. उन्होंने सभी चार राउंड में फरहाद को पूरी तरह से पछाड़ दिया और साबित कर दिया कि क्यों उन्हें मुख्य बैंटमवेट खिताब के लिए उलूमी करीम को चुनौती देनी चाहिए. चुंगरेंग को अब तक भारतीय एमएमए में आसानी से सर्वश्रेष्ठ 135-पाउंड फाइटर माना जा सकता है.