पांच बार की चैंपियन ब्राजील के लिए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नेमार की इंजरी ने तो टीम की टेंशन बढ़ा ही रखी है. इसके साथ ही अब फॉरवर्ड खिलाड़ी ग्रेबियल जीसस और डिफेंडर एलेक्स टेल्स चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
IND vs BAN: चोटिल Mohammed Shami हुए वनडे सीरीज से बाहर, उमरान मलिक की हुई टीम में एंट्री
ग्रेबियल और टेल्स का एमआईआर किया गया, जिसमें पाया गया है कि दोनों के घुटने में गंभीर चोट आई है और वह मैच खेलने के लिए फिट नहीं हो पाएंगे. बता दें कि नेमार टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चोटिल हो बैठे थे और वह भी अभी रिकवर हो रहे हैं. नेमार ने ग्रुप स्टेज के दो बड़े मुकाबले मिस किए हैं. प्री क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की टक्कर साउथ कोरिया के साथ होनी है.