रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने की राह पर अग्रसर 36 साल के रेसलर ब्रे वायट का निधन हो गया है. किसी तरह की गंभीर समस्या से जूझ रहे ब्रे वायट बीमारी की वजह से रिंग से लंबे अरसे से दूर थे, लेकिन उनकी अप्रत्याशित मौत ने फैंस को अंदर त तोड़ कर रख दिया है. ब्रे वायट को WWE में वायट फैमिली के लीडर के रूप में दिखाया गया था.
भारत की सबसे तेज महिला एथलीट Dutee Chand पर लगाया गया 4 साल का बैन, जानें वजह
वायट के रेसलिंग करियर की बात करें तो वो 2 बार WWE यूनिवर्सल और एक बार WWE चैंपियन रह चुके हैं. इसके अलावा वो WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. वहीं 2019 में वायट को WWE रेसलर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था.