भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल शनिवार को बेंगलुरु ओपन के सेमीफाइनल में इटली के स्टेफानो नापोलिटानो की चुनौती से पार नहीं पा सके. नापोलिटानो ने दो घंटे और 17 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त नागल को 7-6 , 6-4 से हराया. सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के खिलाडी के सामने रविवार को खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया के सेओंगचान होंग की चुनौती होगी. नौंवी वरीयता प्राप्त होंग ने एक अन्य सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के ओरिओल बटाला को 6-2, 3-6, 6-3 से हराया. भारत के रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने फाइनल में फ्रांस के मैक्सिम जानवियर और कॉन्स्टेंटाइन कॉजमीन की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर मेंस डबल्स का खिताब जीता.
FIH Pro League: भारतीय महिला टीम का बड़ा उलटफेर, मजबूत ऑस्ट्रेलिया को दी 1-0 से मात
रामकुमार और साकेत के लिए यह लगातार दूसरा खिताब था. उन्होंने पिछले हफ्ते चेन्नई में खिताब जीता था. नागल ने पहले सेट के दूसरे गेम में नापोलिटानो की सर्विस ब्रेक कर 2-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद तीसरे और पांचवें गेम में अपनी सर्विस को भुनाकर उन्होंने 4-1 की बढ़त कायम कर ली. मैच के इस समय तक सबकुछ नागल के मुताबिक चल रहा था. उनके ताकतवर सर्विस और फोरहैंड का इटली के खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था. नापोलिटानो ने छठे गेम से मैच में वापसी शुरू की. उन्होंने सातवें गेम में नागल की सर्विस ब्रेक की फिर अपनी सर्विस पर अगला गेम जीतकर स्कोर 4-4 कर दिया. यह स्कोर 6-6 में बदला और फिर टाईब्रेकर में नापोलिटानो ने चतुराई से नागल की बैकहैंड की कमजोरी का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की.
लय हासिल कर इटली के खिलाड़ी ने दूसरे सेट में 2-0 की बढ़त के साथ बेहतर शुरुआत की. नागल को इस दौरान हाथ में ऐंठन का सामना करना पड़ा. उन्होंने मेडिकल टाइम आउट के बाद वापसी करते हुए स्को 2-2 फिर 3-3 किया. भारतीय खिलाड़ी पर अब थकान का असर दिख रहा था और नापोलिटानो ने 10वें गेम में उनकी सर्विस ब्रेक कर मैच को जीत लिया. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले नागल को एटीपी रैंकिंग में टॉप 100 में आने के लिए केएसएलटीए द्वारा सम्मानित किया गया और पांच लाख रुपए का चेक दिया गया. इस मौके पर केएसएलटीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम प्रियांक खड़गे, केएसएलटीए के सचिव महेश्वर राव, आईएएस और केएसएलटीए के संयुक्त सचिव सुनील यजमान उपस्थित थे.