मोरक्को और क्रोएशिया ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप एफ से नॉकआउट स्टेज का टिकट हासिल कर लिया है. मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से मात दी, तो क्रोएशिया ने बेल्जियम के साथ ड्रॉ खेलते हुए अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की की. वर्ल्ड की नंबर दो टीम बेल्जियम इस ड्रॉ के साथ ही टूर्नामेंट से ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई है.
इंग्लिश बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों का किया कत्लेआम, एक ही दिन में ठोक दिए 500 रन, बने कई रिकॉर्ड
बेल्जियम के स्टार खिलाड़ी रोमेलू लुकाकू के लिए हालांकि यह रात बेहद दिल तोड़ने वाली रही. लुकाकू के पास गोल दागने के पांच सुनहरे मौके आए, लेकिन वह एक दफा भी बॉल को गोल पोस्ट के अंदर नहीं भेज सके. जिसके चलते विश्व की नंबर दो टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा.
दूसरी ओर, मोरक्को के लिए अबतक यह टूर्नामेंट शानदार घटा है. टीम ने ग्रुप को टॉप करते हुए 1986 के बाद पहली दफा अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की की है. मोरक्को के लिए हाकिम जिएच और यूसुफ एन-नेसरी ने गोल दागते हुए टीम को फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार प्री-क्वार्टर फाइनल का टिकट दिलाया. टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बेल्जियम के कोच रॉबारटो मार्टिनेज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.