Wrestlers Protest: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप सही हैं या नहीं, इसका पता लगाने के लिए नार्को टेस्ट कराने की चुनौती को स्वीकार कर ली है. रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में, WFI प्रमुख ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए नार्को-एनालिसिस या पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इच्छा जताई थी.
उन्होंने कहा था कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन इस शर्त के साथ कि जिन पहलवानों ने उन पर आरोप लगाए हैं यानी विनेश फोगट और बजरंग पुनिया को भी ये टेस्ट देना होगा.
इसके जवाब में, बजरंग ने नार्को टेस्ट कराने की अपनी इच्छा व्यक्त की, लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बृजभूषण सिंह को नेशनल टेलीविजन पर लाइव स्ट्रीमिंग के साथ सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में टेस्ट कराना होगा. उन्होंने यह कहकर पारदर्शिता के महत्व पर जोर दिया कि वे पूछे जाने वाले प्रश्नों को जानना चाहेंगे. बजरंग, साक्षी मलिक और विनेश फोगट जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह नार्को-पॉलिग्राफी टेस्ट कराने को तैयार , लेकिन रखी ये शर्त
बजरंग ने कहा, 'हमनें तो पहले बोल दिया था कि खिलाड़ी तैयार हैं उनका नार्को टेस्ट करवाया जाए. मैं मीडिया के माध्यम से ये ही बोलना चाहूंगा कि अगर वो तैयार हैं तो उनका नार्को टेस्ट करवाया जाए. ये माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो और इसे पूरा देश देखे कि उनसे क्या सवाल पूछे जा रहे हैं.'