पिछले हफ्ते मिक्सड डबल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले टॉप टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. रोहन ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
बोपन्ना को फोटो में पीएम मोदी को वो रैकेट उपहार में देते हुए देखा जा सकता है जिसने उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में मदद की थी.
बोपन्ना ने एक्स पर लिखा, 'मुझे आज हमारे माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी से मिलने का सौभाग्य मिला. ये स्वीकृति बहुत विनम्र है और उस रैकेट को प्रस्तुत करना मेरे लिए सम्मान की बात है जिसने मुझे वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी बनने में मदद की.'
Ronaldo vs Messi: मेसी और रोनाल्डो अब नहीं होंगे आमने-सामने, अल नासर सुपरस्टार हुए मुकाबले से बाहर
बता दें कि फाइनल में जीत के बाद बोपन्ना ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने जीन-जूलियन रोजर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 में मार्सेलो अरेवोला के साथ 40 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन पुरुष युगल ट्रॉफी जीती थी.