ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट से भारत के लिए बुरी खबर आई है. भारत की इस टूर्नामेंट में आखिरी उम्मीद एचएस प्रणय पुरुष एकल के फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग से 9-21, 23-21, 20-22 से हार कर बाहर हो गए. दोनों के बीच आखिरी गेम में जमकर जद्दोजहद चली लेकिन आखिरकार यांग ने मलेशिया मास्टर्स का अपना बदला पूरा कर लिया.
बता दें कि इसी साल प्रणय ने फाइनल में यांग को हराकर अपना पहला मलेशिया मास्टर्स खिताब जीता था.
17 साल की Aditi Swami ने रचा इतिहास! विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए जीता व्यक्तिगत स्वर्ण