Asian Games 2023 के चौथे दिन भारत के खिलाड़ियों ने मिला-जुला प्रदर्शन करते हुए कुल 8 पदक जीतने में कामयाबी पाई. इन 8 पदकों में 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. चौथे दिन के खेल में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल शूटिंग में अपने नाम किए.
भारत के लिए सिफ्ट कौर सामरा, मानिनी कौशिक और आशी चौकसी ने 50 मीटर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. इसके बाद 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं 50 मीटर राइफल इवेंट में भारत की सिफ्ट कौर ने स्वर्ण पदक जीता.
स्कीट शूटिंग मेन्स टीम इवेंट में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. ईशा सिंह ने महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. विष्णु सरवनन ने सेलिंग मेन्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
Asian Games 2023: गोल्ड मेडल जीतने के लिए उतरेगी Roshibina Devi, बेहद खास होगा यह मुकाबला
घुड़सवारी के लिए भारत का दिन अच्छा रहा. हृदय छेडा और अंशु अग्रवाल ने फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर ली है. इसके अलावा वूशु में रोशिबिना देवी ने गोल्ड मैच के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है. बता दें कि 5 गोल्ड, 7 सिल्वर और और 10 कांस्य पदक के साथ भारत के अबतक कुल 22 मेडल हैं.