Asian Games 2023: भारत ने टेबल टेनिस में इतिहास रच दिया है. सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी ने महिला डबल्स के क्ववाटर फाइनल मुकाबले में चीन को उसी के घर में शिकस्त दी.
Asian Games 2023: शूटिंग में दिखा भारत का दबदबा, एक ही इवेंट में जीत गोल्ड और सिल्वर मेडल
सुतिर्था और अयहिका ने चार गेम तक चले मुकाबले में चीन की वर्ल्ड नंबर 2 जोड़ी को 11-5, 11-5, 5-11, 11-9 से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही सुतिर्था और अयहिका ने एशियन गेम्स में भारत का महिला डबल्स में पहला मेडल पक्का कर दिया है.