एशियन गेम्स 2023 के 5वें दिन भारत ने सिल्वर मेडल के साथ शुरुआत की है. यहां रोशिबिना देवी ने वूशू में सिल्वर मेडल जीता. उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन वे फाइनल में चीन की खिलाड़ी से हार गईं.
Asian Games 2023: शिव थापा हारे, संजीत कुमार को भी राउंड ऑफ 16 में मिली शिकस्त
रोशिबिना देवी चीन की वू जियाओवेई से 0-2 से हार गईं और पोडियम पर दूसरे स्थान पर रहीं. इससे पहले नाओरेम रोशिबिना ने क्वार्टरफाइनल में कजाकिस्तान की ऐमान करश्यगा को हराकर मेडल पक्का किया था.
यह भारतीय वुशू खिलाड़ी का एशियाई खेलों में लगातार दूसरा मेडल था. उन्होंने इससे पहले 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.