स्टार भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन ने रविवार को वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2023 की सिल्वर मेडलिस्ट वियतनाम की गुयेन थी टैम पर प्रभावशाली जीत के साथ अपने एशियाई खेल 2023 अभियान की शुरुआत की. निखत ने 5-0 से जीत के साथ महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका मुकाबला दक्षिण कोरिया की चोरोंग बाक से होगा.
Asian Games 2023: भारत की बेटियों ने किया कमाल, सिल्वर मेडल से खोला खाता
बता दें कि दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन निखत उन चार मुक्केबाजों में से एक थीं, जिन्हें वर्ल्ड चैंपियन होने के बावजूद 50 किग्रा इवेंट में पहले दौर में बाई नहीं मिली थी.
निकहत ने जीत के बाद कहा, 'मैंने इस मुकाबले को एकतरफा होने की उम्मीद नहीं की थी लेकिन मेरी योजना इसे ऐसा करने की थी. मेरी योजना पहले दो राउंड सर्वसम्मत फैसले में जीतने की थी ताकि मैं तीसरे राउंड में रिलैक्स रहूं.' ओलंपिक कोटा दांव पर लगा है तो इस पर निखत ने कहा कि वह पहले पेरिस के लिए क्वालीफाई करने पर ध्यान लगा रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पहले क्वालीफाई करने पर ध्यान लगाए हूं. फिर मैं फाइनल और गोल्ड मेडल के बारे में सोचूंगी.' लाइटवेट वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों मुक्केबाजों को ओलंपिक कोटा मिलेगा.
निखत ने शुरू से ही सटीक मुक्के जड़ अपनी प्रतिद्वंद्वी को हिलाकर रख दिया जिससे रैफरी को पहले ही राउंड में एनगुएन को 30 सेकेंड के अंदर दो बार 'आठ काउंट' देने पड़े. दूसरे राउंड में एनगुएन ने वापसी का प्रयास किया लेकिन निकहत ने मजबूत मुक्कों से करारा जवाब दिया और वियतनाम की मुक्केबाज को तीसरी बार 'आठ काउंट' मिले. तीसरे राउंड में भारतीय मुक्केबाज बेहतरीन मुक्कों से अगले दौर में पहुंच गईं.