Asian Games 2023 : चीन में हो रहे एशियाई खेलों के तीसरे दिन भारत ने कुल 3 मेडल्स अपने नाम किए. भारत के लिए नेहा ठाकुर ने सेलिंग इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर दिन का शानदार आगाज किया है. नेहा के अलावा Eabad Ali ने भी सेलिंग में भारत के लिए अपना ब्रॉन्ज मेडल जीता.
इसके साथ ही भारत के लिए अनुष अग्रवाल, ह्रदय चीदा, विपुल चेड़ा और दिव्यकीर्ति सिंह की मिक्सड टीम ने घुड़सवारी के ड्रेसाज इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल करते हुए 41 साल बाद इस इवेंट में मेडल जीता. तीसरे दिन का इवेंट समाप्त होने के बाद भारत मेडल टैली में 3 गोल्ड मेडल सहित कुल 13 मेडल्स के साथ छठे स्थान पर मौजूद है.
वहीं मेजबान चीन 53 गोल्ड मेडल जीतकर टॉप पर है. इस लिस्ट में रिपब्लिक ऑफ कोरिया 14 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे और जापान 8 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे नंबर पर है.