Asian Games 2023: एशियाई खेलों के 9वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए कुल 7 पदक अपने नाम किए. इन कुल पदकों में से 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल भारत जीतने में सफल रहा. हालांकि, आज कई भारतीय खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. इसके साथ ही भारत के अब कुल 60 मेडल हो गए हैं. मेडल टैली में भारत चौथे पायदान पर बना हुआ है.
Asian Games 2023 India Schedule Oct 3: मेडल टैली में भारत लगा सकता है लंबी छलांग, देखें पूरा Schedule
इन इवेंट्स में भारत ने जीते अपने 7 मेडल-
- 4 x 400 मीटर दौड़ में भारत की मिक्स्ड टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारत के मोहम्मद अजमल, विद्या रामराज, राजेश रमेश और शुभा वेंकटेशन की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि श्रीलंकाई टीम दूसरे स्थान पर रही, लेकिन श्रीलंकाई टीम को डिस्क्वालिफाई कर दिया. इस तरह भारत ब्रॉन्ज से सिल्वर मेडल जीतने में सफल हो गया.
- भारत की एंसी सोजन ने वूमेंस लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीतकर भारत को दिन का दूसरा सिल्वर मेडल जिताया.
- महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में भारत ने कुल दो मेडल जीते. जहां पारुल चौधरी ने सिल्वर मेडल जीता, तो प्रीति लांबा ब्रॉन्ज जीतने में सफल रही.
- सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी ने भारत को टेबल टेनिस इवेंट में ब्रॉन्ज जिताया.
- भारत के आर्यनपाल घुमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धांत कांबले, विक्रम इंगले ने स्पीड स्केटिंग में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जिताया.
- महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर में भारत ने नौवें दिन का अपना पहला मेडल ब्रॉन्ज के रूप में जीता था. संजना भटुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी ने भारत को यह पदक दिलाया.