चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाई खेलों के 11वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. यही वजह है कि भारत बुधवार को 12 मेडल जीतने में कामयाब रहा. इसके साथ ही भारत इस समय 81 मेडल के साथ मेडल टैली में चौथे नंबर पर मौजूद है. इसमें 18 गोल्ड मेडल शामिल हैं.
लिस्ट में मेजबान चीन 171 मेडल सहित 316 मेडल के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. इसके बाद जापान और कोरिया का नंबर आता है, जिनके क्रमश: 147 और 148 मेडल हैं. टॉप फाइव देशों में भारत के बाद उजबेकिस्तान का नंबर आता है, जिसके 16 गोल्ड मेडल सहित कुल 54 मेडल हैं.
Asian Games 2023: 5 अक्टूबर को भारत के पास कई मेडल अपने नाम करने का मौका, देखें पूरा शेड्यूल
बुधवार को मंजू रानी और राम बाबू की मिक्सड डबल्स जोड़ी ने 35 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत के दिन की शानदार शुरुआत की. इसके बाद कंपाउंड तीरंदाजी इवेंट में ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और परवीन हुडा को अपने-अपने इवेंट में हार झेलनी पड़ी, लेकिन इसके बाद भी देश को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहा. इसके अलावा भारतीय मेंस हॉकी टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ कड़े मुकाबले के बाद फाइनल में पहुंची और देश के लिए कम से कम सिल्वर मेडल सुनिश्चित किया.
स्क्वॉश में अभय सिंह और अनाहत सिंह की मिक्स जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रही. सुनील कुमार ने पुरुषों की ग्रीको-रोमन 87 किलोग्राम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल के साथ एशियाड में कुश्ती का खाता खोला. यह शाम भारत के एथलेटिक्स के नाम रही, जहां मेडल की बारिश देखने को मिली.
इसकी शुरुआत 800 मीटर रेस में हरमिलन बैंस के सिल्वर मेडल के साथ हुई. इसके साथ ही अविनाश साब्ले ने पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल के साथ एशियाई खेलों में अपना दूसरा मेडल भी जीता.
इसके बाद भारत ने जैवलिन थ्रो इवेंट में 1951 के बाद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जब नीरज चोपड़ा और किशोर कुमार जेना क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर रहे. बुधवार को महिलाओं की 4x400 मीटर रिले रेस में भारत ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि पुरुषों की टीम ने टॉप पर रहकर गोल्ड मेडल पर निशाना साधा.