Asian Games 2023: निशानेबाजी हमेशा से ही भारत की सबसे बड़ी ताकत में से एक रही है और एशियान गेम्स में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. किनान चेनाई ने एशियन गेम्स में भारत के आखिरी शूटिंग इवेंट में रविवार को ट्रैप शूटिंग में कांस्य पदक जीता.
ये इस इवेंट में भारत का 22वां पदक था. भारत ने इस इवेंट में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 कांस्य पदक जीता. 1954 में निशानेबाजी की शुरुआत के बाद से, ये किसी एकल संस्करण में भारत की अब तक की सबसे अधिक पदक तालिका है.
Asian Games 2023: सेमीफाइनल में पहुंचीं परवीन हुड्डा, जैस्मीन लाम्बोरिया को मिली शिकस्त
भारत का पिछला बेस्ट 2018 में जकार्ता में था, जब भारत ने 9 पदकों के साथ इवेंट को समाप्त किया था. ये पदक किनान चेनाई के लिए एक बड़ा उपहार था क्योंकि उन्होंने इससे पहले जोरावर सिंह और पृथ्वीराज टोंडिमन के साथ पुरुष टीम ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.