Asian Games 2023: एशियाई खेलों के पांचवें दिन भारत ने कुल 3 मेडल जीते. इसके साथ ही भारत मेडल टेली में छठे स्थान से एक पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. जहां मेडल टेली में चीन टॉप पर बना हुआ है. वहीं भारतीय खिलाड़ी भी अपना दमदार प्रदर्शन कर रहे है. 29 सिंतबर को इस टूर्नामेंट में छठे दिन का खेल खेला जाएगा. इसके साथ ही कल से एथलेटिक्स इवेंट की भी शुरुआत होने जा रही है.
Asian Games 2023: Anush Agarwalla ने घुड़सवारी में मेडल जीतकर रचा इतिहास
भारत इस छठे दिन कई खेलों में हिस्सा लेगा. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की यह कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतकर इस छठें दिन मेडल टेली में चौथी पॉजिशन पर पहुंचा जा सके. इस छठे दिन शूटिंग, बैडमिंटन से लेकर हॉकी जैसे खेल खेले जायेंगे. ऐसे में भारत इस छठे दिन कई मेडल अपने नाम कर सकता है. शूटिंग इवेंट में अबतक भारत 13 मेडल्स हासिल कर चुका है. जिसके चलते कल होने वाले शूटिंग इवेंट्स पर खासतौर से सबकी नजरें टिकी हुई है. आइए एक नजर डालते हैं भारत के पूरे शेड्यूल पर-
गोल्फ़ -
सुबह 4:00 बजे - पुरुष व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में अनिर्बान लाहिड़ी (टी9), एसएसपी चौरसिया (टी19), शुभंकर शर्मा (टी22), खलिन जोशी (टी31), राउंड 2
सुबह 4:00 बजे - अदिति अशोक (टी2), प्रणवी शरथ (टी17) अवनि प्रशांत (टी21) महिला व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में, राउंड 2
एथलेटिक्स -
सुबह 4:30 बजे - पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक में संदीप कुमार, विकास सिंह
सुबह 4:40 बजे - महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक में प्रियंका गोस्वामी
सुबह 4:30 बजे - महिलाओं की 400 मीटर में ऐश्वर्या मिश्रा (हीट 1), हिमांशी मलिक (हीट 3)
सुबह 4:55 बजे - पुरुषों की 400 मीटर में मुहम्मद अनस याहिया (हीट 1), मुहम्मद अजमल वरियाथोडी (हीट 2)
सुबह 4:40 बजे - महिला हैमर थ्रो में रचना कुमारी, तान्या चौधरी
सुबह 6:15 बजे - महिला शॉट पुट में किरण बलियान, मनप्रीत कौर
शूटिंग -
सुबह 6:30 बजे - पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले, अखिल श्योराण
सुबह 6:30 बजे - ईशा सिंह, दिव्या टीएस, पलक महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में
बैडमिंटन-
सुबह 6:30 बजे - भारत बनाम थाईलैंड, महिला टीम क्वार्टरफ़ाइनल
सुबह 5:00 बजे - भारत बनाम नेपाल, पुरुष टीम क्वार्टरफ़ाइनल
ब्रिज -
सुबह 6:30 बजे - पुरुष और मिश्रित टीम राउंड रॉबिन
सुबह 11:00 बजे - महिला टीम राउंड रॉबिन
स्क्वाश-
सुबह 8:30 बजे - भारत बनाम हांगकांग, महिला टीम सेमीफ़ाइनल
दोपहर 14:00 बजे - भारत बनाम टीबीडी, पुरुष टीम सेमीफ़ाइनल
टेबल टेनिस -
सुबह 9:00 बजे - मानुष शाह/मानव ठक्कर बनाम योंग क्यूक/यू एन कोएन पैंग (सिंगापुर), पुरुष युगल राउंड 16
सुबह 9:35 बजे - अचंता शरथ कमल/साथियान ज्ञानसेकरन बनाम फैन ज़ेंडॉन्ग/चुकिन वांग (चीन), पुरुष युगल राउंड 16
दोपहर 1:30 - श्रीजा अकुला/दीया चितले बनाम मियु किहारा/मिवा हरिमोटो (जापान), महिला युगल राउंड 16
दोपहर 02:05 - सुतीर्था मुखर्जी/अयहिका मुखर्जी बनाम वानविसा औएवियाओथिन/जिन्निपा सॉवेट्टाबुट (थाईलान), महिला युगल राउंड 16
टेनिस -
सुबह 07:30 बजे - पुरुष युगल फ़ाइनल
सुबह 09:30 बजे - मिश्रित युगल सेमीफ़ाइनल
बॉक्सिंग-
दोपहर 12:00 बजे - परवीन हुडा बनाम ज़िचुन जू (चीन), महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ़ 16
दोपहर 13:45 बजे - लक्ष्य चाहर बनाम ओमुरबेक उलू बेकझिगिट, पुरुषों का 80 किग्रा राउंड ऑफ 16
टीबीडी- निकहत ज़रीन। महिलाओं का 50 किग्रा क्वार्टरफाइनल
शतरंज -
दोपहर 12:30 बजे- पुरुष और महिला टीम राउंड 1
साइकिलिंग
दोपहर 12:06 बजे से- डेविड बेकहम, पुरुष केइरिन (हीट 2), एसो अल्बेन (हीट 3)
eSports -
11:30 - भारत बनाम किर्गिस्तान, DOTA2 ग्रुप ए मैच
दोपहर 12:30 बजे- भारत बनाम फिलीपींस, DOTA2 ग्रुप ए मैच
हैंडबॉल-
दोपहर 03:30 बजे- भारत बनाम चीन, महिला ग्रुप बी मैच
हॉकी -
शाम 04:00 बजे: भारत बनाम मलेशिया, महिला पूल ए मैच
3x3 बास्केटबॉल -
शाम 05:20 बजे: भारत बनाम चीन, पुरुष पूल सी मैच
बास्केटबॉल-
शाम 5:30 बजे - भारत बनाम मंगोलिया, महिला ग्रुप ए मैच