एशियन गेम्स 2023 में भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है. इस बार नेहा ठाकुर ने महिला डिंगी नौकायन स्पर्धा (सेलिंग) में सिल्वर मेडल जीता है. 17 साल की नेहा ने लड़कियों की डिंगी ILCA4 इवेंट में 11 रेसों में कुल 27 प्वॉइंट्स के साथ सिल्वर जीता.
Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम की एक और धांसू जीत, सिंगापुर को 16-1 से धोया
इसमें थाईलैंड की नोपासोर्न खुनबूनजान ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि सिंगापुर की केइरा मैरी कार्लाइल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. इसी के साथ भारत के कुल मेडल की संख्या 12 हो गई है.
नेहा ठाकुर के रजत पदक जीतने पर भारतीय ओलंपिक संघ और राष्ट्रमंडल खेल भारत ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर उन्हें बधाई दी है.