Asian Games 2023: वुशु एथलीट मेपुंग लाम्गु को चीन में एशियाई खेलों 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करना था. आयोजन के लिए वीजा से इनकार किए जाने के बाद उनके घर वाले उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश में उसका परिवार काफी चिंतित है और उम्मीद कर रहा है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में वो मजबूत बनी रहेंगी.
20 साल की होनहार वुशू एथलीट मेपुंग लाम्गु, अरुणाचल प्रदेश के उन तीन वुशू खिलाड़ियों में से एक है, जिन्हें एशियाई खेलों के लिए वीजा इनकार का सामना करना पड़ा है. इस खबर ने उन्हें तोड़ दिया, जिसके बाद उनका परिवार, विशेषकर उनके भाई काफी चिंतित हैं और वो उनसे संपर्क करने में भी असर्मथ हैं.
गुरुवार को खबर आने के ठीक बाद जब उनके भाई ने उनसे आखिरी बार बात की थी तो वो बेहद रो रही थीं. उस बातचीत के बाद से वो उनसे संपर्क नहीं कर पाए हैं. पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'अब वो हमारी कॉल भी नहीं उठा रही है, फोन भी बंद आ रहा है. इसलिए हम भी उनके बारे में बहुत चिंतित हैं, कहीं कुछ कर ना दे रो रो के.'
World Championship: सेमीफाइनल में मिली Antim Panghal को हार, फिर भी उम्मीदें हैं कायम
हालांकि, बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर मेपुंग लाम्गु के कुशल होने की खबर दी है. किरेन रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं मेपुंग लाम्गु सहित एथलीटों के संपर्क में हूं. वे बेहद परेशान हैं लेकिन उन्हें पता है कि पूरे भारत को उन पर गर्व है और उनके भविष्य का ख्याल रखेंगे.