Asian Games 2023 : एशियाई खेलों का तीसरा दिन भारत के लिए निराशाजनक साबित हुआ है, जहां दिन की शुरुआत में ज्यादातर खिलाड़ियों को हार झेलनी पड़ी है. यहां भारत की स्टार तलवारबाज भवानी देवी ने शुरुआत तो जोरदार की, लेकिन क्वार्टर-फाइनल में उनका अभियान थम गया. वह दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी शाओ याकी से 7-15 से हार गईं. इससे पहले लीग स्टेज में उन्होंने 5 में से 5 मैच जीते थे.
इसके अलावा भारत के दिव्यांश पंवार और रमिता जिंदल 10 मीटर मिक्स एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए. यहां दक्षिण कोरिया ने रोमांचक मुकाबले में 20-18 से मैच अपने नाम किया. इसके अलावा जूडो में भी भारत को निराशा हाथ लगी, जहां तुलिका मान महिलाओं के 78+ किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में टोमिता वाकाबा से हार गईं. हालांकि, उनके पास अब भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है.