भारत के अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सालाम ने एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरुषों की कैनो 1000 मीटर डबल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारतीय जोड़ी ने 3:53:329 सेकंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया.
Asian Games 2023: नेपाल के खिलाफ यशस्वी जायसवाल की ताबड़तोड़ बैटिंग, जड़ी करियर की पहली T20I सेंचुरी
एशियाई खेलों के इतिहास में कैनो में भारत का यह दूसरा ही मेडल है. भारत के सिजि सदानंदन और जॉनी रोमेल ने इससे पहले 1994 में हिरोशिमा खेलों में इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
उजबेकिस्तान के शोखमुरोद खोलमुरादोव और नूरिस्लोम तुखतासिन ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि कजाखस्तान के तिमोफे येमेलयानोव और सर्जेइ येमेलियानोव को सिल्वर मेडल मिला.