Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन भी भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के दमपर फैंस का ध्यान खींचा. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रिकॉर्ड तोड़ स्वर्ण पदक जीतने के बाद, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने व्यक्तिगत इवेंट में भी कांस्य पदक जीता.
हालांकि, इस दौरान विडंबना यह रही कि टॉप 4 में जगह बनाने के बाद उन्होंने शूट-ऑफ में हमवतन रुद्रांक्ष को हराया था. इस इवेंट में चीन ने गोल्ड और साउथ कोरिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
Asian Games 2023: शूटिंग में भारत ने जीता गोल्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
वहीं नौकायान इवेंट में भी भारत का दिन अच्छा रहा जहां भारत ने 2 कांस्य पदक अपने नाम किए. दिन की शुरुआत में जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार और आशीष गोलियान की चौकड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया इसके बाद सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह की पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स टीम ने भी भारत को मेडल जितवाया.